बाइक से गांजा तस्करी करने वाला युवक गिरफ्तार

Youth smuggling ganja on bike arrested

महासमुंद,08 जनवरी। जिले में पुलिस ने गांजा तस्करी करते मध्यप्रदेश के एक युवक को गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से पुलिस ने 10 लाख रुपये का अवैध मादक पदार्थ जब्त किया है. मामला बसना थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को बसना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा की ओर से बसना तरफ एक बाइक में गांजा लेकर जाने की सम्भावना है.

इस पर पुलिस की टीम ने सिटी ग्राउंड के पास घेराबंदी कर बाइक को रोका। इसके बाद बाइक सवार से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम 19 वर्षीय नंदलाल राठौर, मध्यप्रदेश निवासी बताया। युवक के पास से बाइक के पीछे सीट में एक सफेद प्लास्टिक बोरी के अंदर से 20 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया, जिसकी कीमती 10,00,000 रुपये बताई जा रही है. इसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही तस्कर के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया।