लखनऊ में युवक की ट्रेन से कटकर मौत:सिटी रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर मिला शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

Youth dies after being hit by a train in Lucknow: Body found on track near City Railway Station, police engaged in identification

12 जनवरी 2025: लखनऊ में रविवार सुबह एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। उसका शव सिटी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर मिला। मौके से पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। फोटो के आधार पर शिनाख्त की जा रही है।

वजीरगंज पुलिस के मुताबिक युवक की उम्र करीब 35 साल है। नीले रंग की जैकेट पहने हुए हैं। युवक की शिनाख्त का प्रयास किया गया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। सिटी रेलवे स्टेशन लखनऊ के पास पोल संख्या 5/45N के पास शव मिला।

मृतक का फोटो और हुलिया देखकर मृतक के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त हो तो थाना वजीरगंज मोबाइल नंबर – 9454403874 एवं चौकी प्रभारी रिवर बैंक कॉलोनी 7017368233 पर सूचना दें।