चोरी की स्कूटी के साथ युवक गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

Youth arrested with stolen scooty, action by Kotwali police

रायगढ़, 5 मार्च,2025 कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी में सफलता हासिल करते हुए पुरानी हटरी से चोरी हुई स्कूटी बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 20 वर्षीय दीपक कर्ष, निवासी चांदमारी रायगढ़ को चोरी की होण्डा एक्टिवा स्कूटी (वाहन क्रमांक CG 13 AJ 9762) के साथ पकड़ा है। इस स्कूटी की चोरी की रिपोर्ट 12 जनवरी को पुरानी हटरी निवासी संदीप अग्रवाल ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 23/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

आज दोपहर कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक बड़े रामपुर फव्वारा चौक के पास स्कूटी बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया, जहां संदेह के आधार पर स्कुटी बेचने लोगों से चर्चा करने वाले दीपक कर्ष से पूछताछ की गई। जब उससे स्कूटी के दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि उक्त स्कूटी जनवरी माह में चोरी की थी और उसे छिपाकर रखा था। पुलिस ने तत्काल स्कूटी जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

चोरी की स्कूटी की अनुमानित कीमत करीब 20,000 रुपये बताई जा रही है। आरोपी दीपक कर्ष को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक हेमन पात्रे, आरक्षक भगवती रत्नाकर, रोशन एक्का, गोविंद पटेल और साइबर सेल की टीम की अहम भूमिका रही।