मात्र 20 रुपये के सालाना खर्च पर मिलेगी 2 लाख की सुविधा,

You will get a facility of Rs 2 lakh at an annual cost of just Rs 20,

मौजूदा समय में लाइफ इंस्योरेंस प्लान लेना जरुरी हो गया है लोग काफी संख्या में बीमा करा रहे हैं। इस समय कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ऐसे में पीएम सुरक्षा बीमा स्कीम काफी कम पॉपुलर जीवन बीमा दती है। ऐसे में बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से पीएमएसबीवाई एक ऐसी स्कीम है जिसके तहत केवल 20 रुपये में खाताधारकों को 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर दिया जाता है।

जानकारी के लिए बता दें सरकार ने कुछ साल पहले काफी मामूली प्रीमियम पर पीएम सुरक्षा बीमा स्कीम को शुरु किया था। इसमें सालाना मात्र 20 रुपये का प्रीमियम तय किया गया है। इसमें आपका पैसा खाते से खुद कट जाता है। चलिए स्कीम की डिटेल

जानें पीएमएसबीवाई की शर्तें

पीएमएसबीवाई स्कीम का लाभ 18 साल से 70 साल तक की आयु के लोग उठा सकते हैं। इस स्कीम का सालाना प्रीमियम 20 रुपये है। पीएमएसबीवाई पॉलिसी का प्रीमियम भी साधे बैंक खाते से काटा जाता है। पॉलिसी को खरीदते समय ही बैंक खाते को पीएमएसबीवाई से लिंक कराया जाता है। इस योजना के तहत अगर ग्राहक की मौत हो जाती है या फिर विकलांग हो जाते हैं तो उनको 2 लाख रुपये की रकम

इससे पहले 12 रुपये का था प्रीमियम

सरकार के द्वारा इस स्कीम को 2015 में शुरु किया गया था इसमें दुर्घटनाग्रस्त स्थिति में 2 लाख का कवर दिया जाता है। इसका लाभ उठाने के लिए 1 जून 2022 से 20 रुपये का सालाना प्रीमियम है। 1 जून 2022 से पहले केवल 12 रुपये प्रीमयम था पीएमएसबीवाई का उद्देश्य देश के उन लोगों को देना है जिनका इनकम काफी कम है।

मात्र 20 रुपये के सालाना खर्च पर मिलेगी 2 लाख की सुविधा, जाने इस स्कीम के बारे मे

जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन

बैंक की तरफ से ब्रांच में जाकर आप इस पॉलिसी के लिए अप्लीकेशन कर सकते हैं। बैंक भी इस स्कीम के लिए घर-घर जा रहे हैं। बीमा एजेंट से भी इसके लिए कॉन्टैक्ट किया जा सकता है। सरकारी बीमा कंपनियां और काफी सारी निजी इंश्योरेंस कंपनियां भी ये प्लान सेल करती हैं।