मात्र 1 रुपये के निवेश पर बन जाएंगे करोड़पति,जानें प्लान की विशेषताएं

नई दिल्ली LIC : एलआईसी के द्वारा लोगों को ध्यान में रखकर काफी सारे प्लान पेश किए गए हैं। जिसके द्वारा लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। यहां पर बात हो रही है एलआईसी के ऐसे प्लान के बारे में जिसमें निवेश करने पर आप करोड़ों रुपये जमा कर सकते हैं।

एलआईसी बीमा प्लान में आप सिर्फ 1 रुपये का निवेश कर 1 करोड़ रुपये जमा कर सकते हैं। यहीं नहीं इसमं काफी सारे फायदे होते हैं। इसलिए ये प्लान उन लोगों का पंसदीदा है क्यों कि इसमें सेविंग पर जोखिम नहीं होता है।

आपको बता दें यहां पर हम एलआईसी जीवन शिरोमणी स्कीम की बात कर रहे हैं। ये एक खास सेविंग प्लान है। इसको लेकर एक बड़ा लाभ कमाया जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक एलआईसी के इस प्लान को 19 दिसंबर 2017 में शुरु किया गया था। ये एक नॉन लिंक्ड प्रीमियम प्लान है। ये स्कीम गंभीर बीमारियों के लिए डिजाइन की गई थी। जिससे कि कोई भी प्लान जुड़ने वाला शख्स बीमारी के कारण दम न तोड़े। इसमें तीन ऑप्शनल राइडर्स दिए जाते हैं।

असल में एलआईसी का ये प्लान नॉन लिंक्ड प्लान है। इसमें आपको कम से कम 1 करोड़ रुपये का एश्योर्ड मिलता है। एलआईसी अपने ग्राहकों को जीवन सुरक्षित करने के लिए काफी सारी अच्छी पॉलिसी को पेश करता है।

इस पॉलिसी में कम से कम रिटर्न 1 करोड़ रुपये है। यानि कि यदि आप 14 साल से एक रुपये के हिसाब से जमा करते हैं तो आपको कुल रिटर्न एक करोड़ तक मिलेगा। ये एक नॉन लिंक्ड, सीमित प्रीमियम पेमेंट मनी बैंक स्कीम है। ये मार्केट से जुड़े हुए लाभ वाली स्कीम है।