पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करते ही मिल रहा छप्परफाड़ फायदा,फटाफट जानें स्कीम से जुड़ी जरूरी बातें

You get huge benefits by investing in the post office scheme, quickly know the important things related to the scheme

पोस्ट ऑफिस की तरफ से लोगों को अमीर बनाने के लिए कई बेहतरीन स्कीम चलाई जा रही हैं, जिसका फायदा लोगों को बड़े स्तर पर मिल रहा है। अगर आपके पास कोई काम नहीं और आप अमीर बनने की सोच रहे हैं तो फिर पोस्ट ऑफिस की महत्वपूर्ण स्कीम का ध्यान रखें, जिससे आपकी मौज आना बिल्कुल तय है।

आपने पोस्ट ऑफिस की स्कीम का ऑफर हाथ से निकाला तो फिर पछतावा करना होगा, क्योंकि बार-बार ऐसे ऑफर नहीं आते हैं। आप सोच रहे होंगे कि पोस्ट ऑफिस की इस शानदार स्कीम का नाम क्या है। धाकड़ स्कीम का नाम कुछ और नहीं बल्कि नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम है।

इसमें आपको एफडी की तरह बंपर फायदा मिलेगा, जो ऑफर हाथ से तनिक भी ना जाने दें। स्कीम लोगों को बंपर ब्याज का लाभ मिलु रहा है। एफडी के मुकाबले यहां ज्यादा ब्याज का फायदा मिल रहा है।

फटाफट जानें स्कीम से जुड़ी जरूरी बातें

पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम लोगों के बीच गर्दा मचा रही है, जिसका आप आराम से फायदा उठा सकते हैं। इस स्कीम में पांच 5 साल के लिए निवेश का काम किया जाता है। सरकारी स्कीम में 7.7 प्रतिशत तक ब्याज का फायदा दिया जा रहा है।

पोस्‍ट ऑफिस एफडी में 7.5 प्रतिशत, स्‍टेट बैंक एफडी में 6.5 प्रतिशत, पीएनबी एफडी में 6.5 फीसदी, बीओआई एफडी में 6.5 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक एफडी में 7 प्रतिशत और आईसीआईसीआई बैंक एफडी में 7 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है। आप भी ब्याज की रकम का फायदा प्राप्त कर सकते हैं, जो मौका हाथ से निकाला तो फिर पछतावा करना होगा।

निवेश करते ही बनेंगे अमीर

पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में अमीर बनना चाहते हैं तो पहले आपको निवेश करना होगा। आप मिनिमम 1000 रुपये और 100 के मल्‍टीपल में निवेश करने का काम कर सकते हैं। अधिकतर निवेश की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है।

5 साल में ये स्‍कीम मैच्‍योर हो जाती है। सालाना आधार पर ब्‍याज की कम्‍पाउडिंग की जाती है। स्कीम में गारंटीड रिटर्न का फायदा मिलता है। इस योजना के तहत बच्‍चे के नाम पर भी अकाउंट ओपन करवाया जा सकता है।

इस स्‍कीम के तहत 10 साल के ऊपर का बच्‍चा अपने नाम से NSC खरीद सकता है। वहीं, इनकम टैक्स विभाग की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये हर साल का निवेश करने का काम कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *