छत्तीसगढ़ में बारिश का येलो अलर्ट, द्रोणिका के असर से अगले चार दिन मौसम रहेगा खुशगवार, यहां अंधड़ के साथ होगी बूंदाबांदी

Yellow alert for rain in Chhattisgarh, the weather will be pleasant for the next four days due to the effect of trough, there will be drizzle with thunderstorm here

रायपुर 23 मई 2024। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम बदल गया है। अगले 4 दिनों तक प्रदेश में बारिश के आसार है। इस दौरान गरज चमक के साथ बारिश होगी। छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश का असर दिखेगा। मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में बने द्रोणिका की वजह से मौसम में तब्दीली नजर आ रही है।

मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बने द्रोणिका की वजह से चिलचिलाती धूप से लोगों को कुछ दिन तक राहत मिलेगी।आज प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभवना नहीं, आने वाले चार दिनों में प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज, अंधड़ और वर्षा की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक एक द्रोणिका उत्तर-पश्चिम राजस्थान पर स्थित चक्रवाती परिसंचरण से लेकर उत्तरी मध्य प्रदेश, दक्षिण उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश तक औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर बनी हुई है।इसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ में बुधवार को कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश हुई।मौसम विभाग के मुताबिक आज रायपुर में थोड़ी-बहुत बादल छाए रहेंगे। प्रदेश में अगले 3 दिनों तक अधिकतम तापमान में खास बदलाव की संभावना नहीं है।

बुधवार को बेमेतरा सबसे गर्म जिला रहा।यहां अधिकतम तापमान दर्ज किया गया 43.3 डिग्री, राजधानी में अधिकतम तापमान रहा 41.7 डिग्री,बिलासपुर में 41.6 डिग्री, जगदलपुर में 36.7 डिग्री, दुर्ग में 41.8 डिग्री, राजनांदगाँव में 41.5 डिग्री और अंबिकापुर में 39.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।