बच्ची को एकांत जगह ले जाने का प्रयास महिला शिव सैनिकों द्वारा युवक को किया पुलिस के हवाले…

Women Shiv Sainiks tried to take the girl to a secluded place and handed the youth over to the police.

रायपुर/ रायपुर के चंदन डी में एक युवक ने 10 साल की बच्ची को 50 रुपये के लालच देकर बहला फुसला कर एकांत जगह ले जाने का प्रयास कर रहा था हालांकि, बच्ची ने हिम्मत और साहस दिखाते हुए हाथ छुड़ाकर भाग कर अपनी परिजन के पास आकर सारी बात बताई

घटना की जानकारी चलने के बाद महिला शिव सैनिकों ने उस युवक को पकड़ा कर पुलिस के हवाले किया। बच्ची ने बताया कि उसे 50 रुपये के लालच में युवक ने उसके साथ जाने को कह रहा था, लेकिन वह हाथ छुड़ाकर भागकर अपने परिजन के पास पहुंच गई

महिला शिव सैनिकों ने घटना के बाद आमानाका थाने में शिकायत कर युवक को कड़ी सजा देने की मांग की ताकि कभी भी भविष्य में इस तरह की हरकत ना कर सके और बच्ची को न्याय मिल सके। महिला सैनिकों की इस बहादुरी कार्य देख नागरिकों ने सराहना की और तारीफ की

महिला शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष ज्योति सिंह ने कही कि इस तरह घटना को लेकर बच्चियों के साथ हो रहे अनैतिक आचरण को लेकर समाज को जागरूक करने औ सुरक्षा के मामले में सावधानी बरतने की आवश्यकता है।