घर में मिली महिला की लाश, पति फरार, पड़ोसियों ने दी ये चौकाने वाली जानकारी

Woman's dead body found in the house, husband absconding, neighbors gave this shocking information

बिलासपुर 26 मार्च 2024। होली के दूसरे दिन बिलासपुर में महिला की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में चिंगराज पारा की है। जानकारी के मुताबिक भरत चौक में एक महिला की लाश उसके घर पर मिली। पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

जांच में पता चला है कि महिला के सर पर चोट के निशान हैं। इधर, पड़ोसियों का कहना है कि बीती रात मृतिका श्वेता साहू और उसके पति मुकेश साहू के बीच देर रात काफी लड़ाई हुई थी। पति पत्नी की लड़ाई की आवाज़ मोहल्ले वालों ने भी सुनी थी।

घटना के बाद मृतका का पति फरार है। पुलिस ने शुरुआती तौर पर मृतिका के पति के द्वारा ही हत्या की जाने की आशंका जाहिर की है। घटना के बाद जिले के एसपी राजनेश सिंह ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया और शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज मृतिका के पति की तलाश में जुट गई है। फिलहाल पुलिस मामले में परिजनों से पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *