गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से महिला की मौत,किचन में खाना बनाने के दौरान गैस रिसाव होने फटा सिलेंडर…

Woman dies due to gas cylinder blast, cylinder explodes due to gas leakage while cooking in the kitchen…

गरियाबंद 1 जनवरी 2024|नए साल के जश्न के बीच गरियाबांद से एक दुखत खबर आ रही है, बताया जा रहा है कि यहां गैस सिलेंडर से गैस रिसाव के चलते ब्लास्ट हो गया। जिसके चपेट में आने से खाना बना रही महिला की झुलसने से मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक घटना गरियाबंद के फिंगेश्वर थाना इलाके के रजकट्टी गांव की है। जहां महिला लता बाई अपने घर के किचन में खाना बना रही थी, उसी दौरान गैस रिसाव होने के कारण सिलेंडर ब्लास्ट हो, जिसके चपेट में आकर महिला बुरी तरह झुलस गई और उसकी मौत हो गई।

इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं महिला की मौत से पूरे परिवार और गांव में मातम पसर गया है।