कवर्धा 4 मार्च 2025। चुनाव में जीती पत्नियां, लेकिन शपथ उनके पतियों ने ले ली। छत्तीसगढ़ का ये अनूठा मामला कवर्धा जिले में सामने आया है। अब इस अजब-गजब शपथ ग्रहण का VIDEO सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इधर मामले को तूल पकड़ता देख जिला पंचायत CEO ने जांच के आदेश दे दिये हैं।
संविधान में मंत्री पति, विधायक पति, मुखिया पति, पार्षद पति, पंच पति जैसे कोई पद होते नहीं है, लेकिन ये भी सच है कि पत्नियों के चुनाव जीतने पर पति ही पर्दे के पीछे से काम करते हैं। लेकिन कवर्धा में तो पर्दे के पीछे तो छोड़िये, पंच पतियों ने खुद को ही पंच बना लिया और खुद ही शपथ भी ले ली।
अब मामला सामने आने के बाद अधिकारियों के हाथ पांव फूल गये हैं। जानकारी के मुताबिक कबीरधाम जिला के ग्राम पंचायत परसवारा में सचिव की इस लापरवाही पर जांच बैठ गयी है। जानकारी के मुताबिक नवनिर्वाचित सरपंच और पंच के पहले सम्मेलन सह शपथ ग्रहण कार्यक्रम में 6 महिला पंचों के जगह उनके पतियों को शपथ दिलायी गयी।
चुनाव जीतने के बाद भी 6 महिला पंच पद की शपथ नहीं ले सकी। ये पूरा मामला पंडरिया ब्लॉक के परसवारा पंचायत का है। वीडियो के वायरल होने के बाद मामले को जिला पंचायत सीईओ अजय कुमार त्रिपाठी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा जनपद सीईओ को जांच करने निर्देश दिए है और जांच के बाद जो तथ्य सामने आएगा उसके बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।