साली के लिए करवाई पत्नी की हत्या, सड़क हादसा निकला मर्डर केस, ऐसे हुआ पर्दाफाश

Wife got killed for sister-in-law, road accident turned out to be a murder case, this is how it was exposed

बिजनौर,25 मार्च 2025: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के लिए सड़क हादसे का नाटक रच डाला. बिजनौर पुलिस ने इस साजिश का पर्दाफाश करते हुए आरोपी पति और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना 8 मार्च 2025 की है, जब नगीना थाना क्षेत्र निवासी अंकित कुमार अपनी पत्नी किरन को ससुराल से लेकर अपने घर जा रहा था. रास्ते में वह रजपुरा पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए रुका और अपनी पत्नी को सड़क किनारे पैदल चलने को कहा. तभी तेज रफ्तार ईको कार ने किरन को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. अंकित ने इसे हादसा बताकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.

जब पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की, तो सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो अंकित ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसने बताया कि शादी को पांच साल हो चुके थे, लेकिन उसकी पत्नी से उसे संतान नहीं हो रही थी. वह अपनी साली को पसंद करने लगा था और शादी करना चाहता था, लेकिन साली ने मना कर दिया. इसलिए उसने पत्नी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और अपने दोस्त सचिन कुमार को इस साजिश में शामिल कर लिया. बिजनौर पुलिस ने अंकित और उसके दोस्त सचिन को घटना में इस्तेमाल की गई ईको कार सहित गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.