पत्नी ने बॉयफ्रेंड से करवा दी बेरोजगार पति की हत्या, शराब पिलाई, फिर पत्थर से सिर कुचला; 25 साल से था अफेयर

Wife got her boyfriend to kill her unemployed husband, made him drink alcohol, then crushed his head with a stone; had an affair for 25 years

दुर्ग,28अगस्त 2025। जिले में एक महिला ने बॉयफ्रेंड से अपने पति की हत्या करवा दी। दोनों के बीच पिछले 25 साल से अफेयर था। पति बेरोजगार था और शराब के नशे का आदी था। वह अक्सर घर पर रहता था। महिला की बॉयफ्रेंड से मुलाकात नहीं हो पा रही थी। इसलिए महिला ने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची।

आरोपियों ने सबूत छुपाने के इरादे से हत्या वाली जगह को घर से 15 किलोमीटर दूर चुना। बॉयफ्रेंड महिला के पति को शराब पिलाने के बहाने उसे सुनसान जगह पर ले गया। फिर पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी। गर्लफ्रेंड को फोन कर कहा- काम हो गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला पुलगांव थाना क्षेत्र का है।

24 अगस्त 2025 को दुर्ग के नगपुरा इलाके के आंवला बाड़ी में एक व्यक्ति का शव मिला, जिसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। पुलिस ने उसकी पहचान के लिए फोटो वायरल किए। थोड़ी देर बाद एक महिला अंजनी ठाकुर (44) पुलिस के पास आई और शव की पहचान अपने पति धनेश ठाकुर (45) के रूप में की।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि मौत सिर पर किसी भारी चीज से वार करने की वजह से हुई थी। पुलिस ने तुरंत हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच में पुलिस को पता चला कि अंजनी ठाकुर का अफेयर हरपाल सिंह उर्फ छोटू (45) नाम के व्यक्ति से पिछले 25 सालों से चल रहा था। हरपाल अक्सर उसके घर आता-जाता था। संदेह के आधार पर हरपाल से पूछताछ की गई, जिसमें उसने 25 साल पुराने अफेयर की बात स्वीकार की।

हरपाल ने बताया कि अंजनी का पति धनेश शराब का आदी था, जो बेरोजगार भी था और आए दिन पैसे मांगकर पत्नी से झगड़ा करता था। वह घर से बाहर नहीं निकलता था, जिससे अंजनी और हरपाल के बीच मुलाकात मुश्किल हो गई थी। इसी वजह से धनेश की हत्या की साजिश रची।

22 अगस्त को सुबह 11 बजे, हरपाल ने अंजनी के एक्टिवा स्कूटर से धनेश को शराब पिलाने के बहाने नगपुरा के एक सुनसान बगीचे में ले गया। वहां उसे शराब पिलाई, जब वह नशे में बेसुध हो गया तो उसके सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी।

इसके बाद हरपाल ने अंजनी को फोन कर बताया कि “काम हो गया” और वह घर लौट आया। घटनास्थल को जानबूझकर दूर चुना गया ताकि कोई संदेह न हो।

शक के आधार पर आरोपी पकड़ाया

पुलिस ने जांच तेज की और शक के आधार पर हरपाल को पूछताछ के लिए बुलाया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल लिया। इसके बाद पुलिस ने हरपाल और अंजनी दोनों को गिरफ्तार कर किया है।