पत्नी ने पति का सिर पत्थर से कुचल मारा डाला, खुद भी कर ली आत्महत्या; पुलिस जुटी जांच में

Wife crushed husband's head with a stone and then committed suicide; Police is investigating

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी 9 मई 2024। मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में हत्या और फिर आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ग्राम सोनवर्षा में रहने वाले ग्रामीण को उसकी पत्नी ने सिर पर पत्थर मारकर पति की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पति की हत्या के बाद महिला ने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव पेड़ पर लटका हुआ मिला है। सुबह घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों इस पूरे घटना पर चरित्र शंका और शारीरिक संबंध बनाने से इंकार करने पर घटना को अंजाम दिये जाने की आशंका जता रहे है।

पारिवारिक कलह और हत्या की ये वारदात पोड़ी थाना क्षेत्र के नागपुर चौकी का है। जानकारी के मुताबिक ग्राम सोनवर्षा के राधा रमन नगर में 23 वर्षीय प्रदीप पंडो अपनी पत्नी बाल कुंवर के साथ रहता था। बुधवार की रात दोनों के बीच जमकर विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि विवाद इतना बढ़ गया कि बाल कुंवर ने पत्थर से अपने पति प्रदीप पंडो पर जानलेवा हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण प्रदीप पंडो मौके पर ही गिर गया। जिसके बाद उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। उधर पति की मौत के बाद बालकुंवर को अपनी गलती का अहसास हुआ।

जिसके बाद उसने भी घर के पास ही पेड़ पर फंदा बनाकर फांसी लगा ली। देर रात परिजनों को जब घटना की जानकारी हुई, तो उन्होंने इसकी सूचना नागपुर पुलिस चौकी को दी। घटना की सूचना पर नागपुर चौकी से पुलिस टीम मौके पर जांच के लिए पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद दोनों का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। पुलिस की प्राथमिक जांच में ये बात सामने आयी है एक साल पहले ही दोनों की शादी हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों एक-दूसरे के चरित्र पर शंका करते थे। पुलिस ने इस घटना पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।