कौन बनेगा मंत्री : मोदी कैबिनेट में छत्तीसगढ़ से कौन? अभी फाइनल नहीं, मोदी 3.0 में इन मंत्रियों के पास शपथ के लिए आये फोन

Who will become a minister: Who from Chhattisgarh is in Modi cabinet? Not final yet, these ministers received calls for oath in Modi 3.0

नयी दिल्ली 9 जून 2024। तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की नरेंद्र मोदी शपथ लेंगे। पीएम मोदी के साथ 50-55 सांसदों के मंत्रिपद की शपथ लेनी की संभावना है, जिन सांसदों को मंत्री बनाया जाना है, उनके पास पार्टी की ओर से फोन भी पहुंच गया है। इसके बाद पीएम मोदी ने इन सांसदों को चाय पर बुलाया था। हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ भी सामने नहीं आया है. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि बीजेपी नेता पीयूष गोयल, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जेडीएस नेता कुमारस्वामी, HAM केजीतन राम मांझी, RLD नेता जयंत चौधरी, एलजेपी (आर)  के चीफ चिराग पासवान, जेडीयू नेता रामनाथ ठाकुर और अपना दल की अनुप्रिया पटेल को बताया गया कि उन्हें कैबिनेट की शपथ लेनी हैं। हालांकि छत्तीसगढ़ से स्थिति अभी फाइनल नहीं है।

पीएम आवास पर हुई चाय पर चर्चा में नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, बीएल वर्मा, शोभा करंदलाजे, गिरिराज सिंह, रामदास अठावले, नित्यानंद राय, जयंत चौधरी, किरण रिजिजू, अनुप्रिया पटेल और रवनीत सिंह बिट्टू वहां से रवाना हो गए हैं. जितिन प्रसाद, पंकज चौधरी, राजीव (ललन) सिंह, संजय सेठ, मनोहर लाल खट्टर, सर्बानंद सोनोवा, गंजेंद्र सिंह शेखावत, राव इंद्रजीत, प्रल्हाद जोशी, सुकांत मजूमदार, हर्ष मल्होत्रा, शिवराज सिंह चौहान, भागीरथ चौधरी, अजय टम्टा, चिराग पासवान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, धर्मेंद्र प्रधान, डॉ एस जयशंकर शामिल हुए।

पार्टी और सहयोगियों के साथ चर्चा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने आज राष्ट्रपति भवन में मनोनीत पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का फैसला किया है. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है.