मुख्यमंत्री कौन ? फैसला आज:छत्तीसगढ़ में फिर रमन सिंह..या नए फेस को मौका

रायपुर 10 दिसंबर 2023। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के नामों पर मंथन आज, रेणुका सिंह..विष्णुदेव साय, अरुण साव को कमान या फिर रमन सिंह

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री कौन होगा? इस पर आज फैसला हो जाएगा। मुख्यमंत्री तय करने के लिए केंद्र से तय किए गए तीनों पर्यवेक्षक रायपुर पहुंच चुके हैं। सुबह 9:00 बजे भाजपा के तीनों पर्यवेक्षक रायपुर पहुंचे,जहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित शीर्ष नेताओं ने पर्यवेक्षकों का स्वागत किया।

रेणुका सिंह सीएम फेस मैं सबसे आगे ,आदिवासी समाज से आती हैं रेणुका सिंह ,महिलाओं के बीच एक पॉपुलर फेस

जानकारी के मुताबिक विधायक दल की बैठक का समय दोपहर 12:00 बजे रखा गया है। हालांकि खबर यह है कि पर्यवेक्षक दोपहर के भोजन पर सभी नवनिर्वाचित विधायकों के साथ वन टू वन मुलाकात करेंगे और मुख्यमंत्री को लेकर विधायकों का रुख जानेंगे।हालांकि अभी तक तय नहीं हुआ है कि नए मुख्यमंत्री का ऐलान रायपुर में ही होगा या फिर रिपोर्ट लेकर पर्यवेक्षक दिल्ली जाएंगे और फिर वहां से नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा। सूत्र बताते हैं कि सिर्फ विधायकों का रुख जानने के लिए ही पर्यवेक्षक यहां पहुंचे हैं