छत्तीसगढ़ में कौन आगे-कौन पीछे: रुझानों में अभी 10-1 का स्कोर, पूर्व मुख्यमंत्री भी हुए 10000 वोटों से पीछे, देखिये पूरे 11 सीटों का हाल

Who is ahead and who is behind in Chhattisgarh: Trends currently show a score of 10-1, former CM also trails by 10,000 votes, see the status of all 11 seats

रायपुर 4 जून 2024। लोकसभा चुनाव-2024 के नतीजे कुछ देर बाद आ जायेंगे। छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है। अब तक के रुझानों में भाजपा 11 सीटों पर आगे चल रही है। कोरबा से ज्योत्सना महंत आगे हैं। वहीं राजनांदगांव से पूर्व CM भूपेश बघेल फिर पीछे हो गए हैं। वहां अभी संतोष पांडेय आगे चल रहे हैं। सरोज पांडेय को कोरबा में बड़ा झटका मिला है। ज्योत्सना महंत हर राउंड में अभी आगे चल रही है।