आरोपी नहीं मिला तो भाई पर कहर बरपाने वाले प्रशिक्षु डीएसपी व दर्री टीआई को एसपी कार्यालय अटैच.. SP ने जारी किया आदेश…

When the accused was not found, the trainee DSP and Darri TI who wreaked havoc on the brother were attached to the SP office.. SP issued an order…

कोरबा। प्रशिक्षु डीएसपी व दर्री टीआई अविनाश कंवर को एसपी ने एसपी कार्यालय अटैच कर दिया है। एसपी के क्विक एक्शन के बाद महकमे में खलबली मच गई है।

बता दें कि  सोशल मीडिया में चल रहे वीडियो और फुटेज जिसमें एक व्यक्ति को थाना प्रभारी दर्री के द्वारा मारपीट किए जाने की कथित घटना प्रसारित हो रही है पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिद्धार्थ तिवारी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए दोषी टीआई को तत्काल प्रभाव से दर्री थाने से हटा दिया है और एसपी ऑफिस से अटैच कर दिया है। मामले की जांच एएसपी उदयभान सिंह चौहान केरेंगे।

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदय भान सिंह चौहान ने कहा कि दर्री थाना में पदस्थ प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कंवर को एसपी कार्यालय अटैच किया गया है। मारपीट के मामले की जांच के लिए मुझे निर्देशित किया गया है।