जब अचानक CM के भाषण के बीच मंच के पीछे खड़ा सुरक्षाकर्मी गश खाकर गिरा…

When suddenly a security guard standing behind the stage fainted and fell during the speech of the CM…

लखनऊ 4  अप्रैल 2024 शहर के राम इंटर कॉलेज ग्राउंड पर हुए प्रबुद्ध सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता को संबोधित कर रहे थे। मंच पर ही तमाम नेताओं के बीच उनके सुरक्षा कर्मी थे। करीब पंद्रह मिनट बाद एक सुरक्षा कर्मी जोकि मुख्यमंत्री के पीछे खड़ा था। वह अचानक गश खाकर गिर गया। यह देख अन्य सुरक्षा कर्मियों ने संभाला। पीछे मंच पर बैठे नेताओं में भी खलबली मची रही। पांच दस मिनट बाद हालत ठीक होने पर वह फिर मुस्तैद हुआ।

उनमे से एक सुरक्षा कर्मी को चक्कर आ जाता है, और वह मंच पर ही गिरने लगता है, इसी बीच उसके पास मौजूद दूसरा सुरक्षा कर्मी उसे पकड़ लेता है। योगी आदित्य नाथ वही भाषण दे रहे होते है, किन्तु ध्यान मग्नता के कारण वे इस घटना पर ध्यान नहीं दे पाते, और इस मामले को बड़ी ही संजीदगी के साथ संभाल लिया जाता है।