भाजपा के सभी कार्यक्रम निष्ठा पूर्वक मिलकर पूरा करेंगे : विकाश महतो

We will complete all the programs of BJP together with devotion: Vikash Mahato

कोरबा लोकसभा क्षेत्र के कटघोरा विधानसभा कार्यालय में आगामी कार्यक्रमों की कार्य योजना बैठक में भाजपा प्रदेश मंत्री विकास महतो सामिल हुए. उन्होंने बैठक में आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमों सहित स्टार प्रचारकों की जनसभाओं का विस्तृत जानकारी लिया, कोरबा विधानसभा के अंतिम छोर अंतिम व्यक्ति तक जन सभाओं की जानकारी के साथ मोदी जी की गारंटी की भी जानकारी पहुंचाने की दिशा में मिलकर काम करने की बात कही है,
और सबको एक साथ मिलकर कार्यक्रमों को सफल बनाने का आह्वान भी किया है.

बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिला महामंत्री संतोष देवांगन, जिला मंत्री राजेन्द्र राजपूत, संजय शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी मनोज मिश्रा, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक टेकचंद अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष धन्नू दुबे, हरीश थदवानी, सूर्य प्रकाश शर्मा, रमेश गुरुद्वान, महिला मोर्चा की प्रभारी ज्योति पांडेय, महिला मोर्चा जिला महामंत्री ललिता डिक्सेना, बुधवारा देवांगन, उतरा कुंभकार, स्नेहलता पटेल, ललिता राजपूत, अनिता पटेल, युवा मोर्चा से उत्तम रंधावा, मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा, समजीत सिंह, उमाकांत डिक्सेना, जय गर्ग जी विशेष रूप से उपस्थित रहे.