Moभारतीय लोकतंत्र के महायज्ञ मतदान के प्रति जागरूक करती है शॉर्ट फिल्म मतदान का अधिकार लोकतंत्र का आधार
बिलासपुर/सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा प्रशंसा शुक्ला प्रारंभ से ही मेधावी रही है। प्रशंसा में अभिनय के माध्यम से विभिन्न प्रकार की सामाजिक विसंगतियों के खिलाफ जनजागरूकता करने की कला प्राकृतिक रूप से विद्यमान है। ऐसा मैं पिछले कुछ वर्षों से पढ़ाई के अतिरिक्त समय निकालकर शुरू में प्रशंसा शुक्ला ने अभिनय के माध्यम से कुछ विषयों पर बनाए गए वीडियो स्कूल के टीचर को दिखाएं करती थी अपनी अभिनय कला और संबंधित विषयों को लेकर बनाए गई पटकथाओं में उचित मार्गदर्शन मांगा था। स्कूल शिक्षक ने बालिका प्रशंसा शुक्ला की अभिनय प्रतिभा को पहचानते हुए हर समय टीचर समझ के अनुसार उसकी उचित मार्गदर्शन प्रोत्साहन समर्थन सहयोग देना का प्रयास किया है। लगातार समर्थन सहयोग मार्गदर्शन मिलने के बाद प्रशंसा शुक्ला के अभिनय में निखार आ रहा है।
इसके पहले प्रशंसा शुक्ला ने पढ़ाई से समय निकालकर दहेज प्रथा अशिक्षा जैसी बहुत सी सामाजिक विसंगतियों के खिलाफ जागरूकता वाले एक से तीन मिनट के वीडियो बनाए हैं जिनको उसने यूट्यूब पर भी डाउनलोड किया है लेकिन 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए उसने विधिवत व्यवसायिक सोच के साथ “ मतदान का अधिकार लोकतंत्र का आधार ” नाम की शॉर्ट फिल्म बनाई है। जिसको 4 अप्रैल 2024 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है।
अपने शानदार अभिनय के बल पर प्रशंसा शुक्ला और उसकी टीम मतदान के महत्व को समझने में सफल रही है। काफी आसान शैली में प्रशंसा ने आम आदमी की समझ के स्तर को ध्यान में रखते हुए सार्थक और प्रभावी संवाद के साथ मतदान के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया है जो की सराहनीय और अनुकरणीय हैं।