घटिया सड़क निर्माण का वार्ड वासी ने किया विरोध,रुकवाया काम

Ward residents protested against poor road construction, got the work stopped

कोरबा दर्री /अयोध्यापुरी बस्ती मार्ग की डामरीकरण सड़क बनवाने में ठेकेदार द्वारा लगाई जा रही,निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर अयोध्यापुरी की बस्ती की महिलाएं ने घटिया सामग्री को लेकर हगांमा करते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया

ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा बैस बनाने में घटिया मटेरियल का उपयोग किया गया है। मिटटी युक्त मटेरियल डाल कर बिना गिट्टी डालें ही मिटटी युक्त मटेरियल के ऊपर डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा था जिसे सड़क बनते ही कुछ दिन में ही सड़क जर्जर हो जाएगी और हमारी समस्या जस की तस बना रहेगा जिस कारण से लोगों ने,विरोध कर सड़क निर्माण कार्य को बंद करवा दिया

बस्ती बासी का यह भी कहना है कि ना तो मटेरियल उच्च क्वालिटी का है और ना ही सड़क के निर्माण में प्रावधानों का पालन किया गया है,

इनका कहना है-

वार्ड वासी रवि गुप्ता का कहना है, सड़क निर्माण में बहुत ही घटिया काम किया जा रहा है। मिट्टी डालकर उसके ऊपर डामर डालकर सड़क बनाई जा रही है इस जगह पर नाली भी जर्जर हो गई है जो की नली का पानी सड़क पर आ जाती है सड़क अच्छी ढंग का बना चाहिए घटिया सड़क निर्माण से हम लोगों को कोई फायदा नहीं मिलेगा आज जो सड़क जर्जर के कारण दिक्कत हो रही है कुछ दिन के बाद समस्या इसी तरह बनी रहेगी । बस्ती वासी सुभद्रा वर्मा का कहना है , इस मार्ग से छोटी और भारी वाहन गुज़रती है सड़क बनने के बाद ही कुछ ही माह के बाद सड़क जर्जर हो जाती है इस बार भी सड़क निर्माण कार्य घटिया किया जा रहा है जिस कारण से हम लोगों के द्वारा विरोध किया जा रहा है कि सड़क सीसी रोड बने नहीं तो अच्छी डामरीकरण सड़क का निर्माण हो ,

बस्ती वासी राखी जायसवाल का कहना है जर्जर सड़क से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है बरसात में कीचड़ और सूखने के बाद धूल उड़ने लगती है ठेकेदार से अच्छी निर्माण कार्य करने के लिए कहा गया तो ठेकेदार काम बंद अपने ढंग से सड़क निर्माण कार्य करने की बात कही, बस्ती वासी सीमा का कहना है गिट्टी की जगह मिट्टी डालकर डामरीकरण सड़क घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा था हमारे द्वारा घटिया काम को रोक कर ठेकेदार से अच्छी सड़क निर्माण कार्य करने की बात कही गई

ठेकेदार का कहना है सड़क निर्माण के कार्य में मिट्टी का आरोप लगाया जा रहा है जो कि यह मिट्टी नहीं है यह डब्ल्यूएमएम सामग्री है ग्राम वासियों के द्वारा कहा जा रहा है कि एक साल के वजह दो साल की सड़क देखभाल ठेकेदार की तरफ से होनी चाहिए