व्यापम ने प्रवेश और पात्रता परीक्षाओं की तारीखों में किया बदलाव, देखिए नई डेट लिस्ट

Vyapam changed the dates of entrance and eligibility examinations, see the new date list

रायपुर 8 मई 2024। व्यापम ने प्रवेश परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है। Vypam की तरफ से संशोधित तारीखों के संदर्भ में नया निर्देश जारी किया है। ये तीसरा मौका है, जब व्यापम ने प्रवेश परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है।

नई तारीख के मुताबिक PAT, बीएससी कृषि और उद्यानिकी, प्री.बी.ए.बी.एड. और प्री बी.एससी बी.एड. की परीक्षाएं अब 9 जून को होगा।

बी.एससी नर्सिंग-2024, पोस्ट बेसिक नर्सिंग-2024 एवं एम.एस.सी. नर्सिंग-2024 की परीक्षा 14 जुलाई को होगी।

PET, प्री.एम.सी.ए. और पी.पी.एच.टी की परीक्षा 13 जून 2024 को, जबकि
PPT, TET पात्रता परीक्षा 23 को होगी।

प्री.बी.एड. और प्री.डी.एल.एड.- की परीक्षा 30 जून को होगी।