व्यापम ने बीएड, डीएलएड सहित 11 प्रवेश परीक्षाओं की तारीखों का किया ऐलान, जानिये कब होगी परीक्षा

Vyapam announced the dates of 11 entrance exams including B.Ed, D.El.Ed, know when the exam will be held.

रायपुर 12 फरवरी 2024। व्यापम ने प्रवेश परीक्षाओं का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 11 अलग-अलग परीक्षाओं के लिए परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी गयी है। हालांकि आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी बाद में दी जायेगी। व्यापम की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक11 अलग-अलग प्रवेश परीक्षाओं के लिए जो तारीख निर्धारित की गयी है, उसमें प्री एमसीए और पोस्ट बेसिक नर्सिंग के लिए 30 मई को सुबह परीक्षा आयोजित की जायेगी।

वहीं MSC नर्सिंग के लिए के 30 मई 2024 को परीक्षा आयोजित होगी। वहीं प्री बीएड के लिए 2 जून 2024 को सुबह की पाली में और डीएलएड के लिए दूसरी पाली में परीक्षा होगी। स्थानीय निवासियों के लिए यहां परीक्षा फी नहीं लगेगी।