बस्तर में कल सुबह-सुबह ही शुरू हो जायेगी वोटिंग, जानिये बस्तर के इन जिलों में वोटिंग का टाइमिंग

Voting will start early in the morning tomorrow in Bastar, know the timing of voting in these districts of Bastar

रायपुर 26 मार्च 2024। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत प्रथम चरण में कल बस्तर में वोट डाले जायेंगे। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान का समय चुनाव आयोग ने निर्धारित कर दिया है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बस्तर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कोण्डागांव, नारायणपुर, चित्रकोट,दंतेवाड़ा,बीजापुर एवं कोंटा में मतदान दिवस 19 अप्रैल 2024 शुक्रवार को प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा।

बस्तर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से सांयकाल 5 बजे तक मतदान होगा। इसी तरह जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के 175 मतदान केन्द्रों में प्रातः 7 बजे से सांयकाल 5 बजे तक और 72 मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा।