राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर में वोटिंग कल, कांग्रेस बोली, पहले चरण के समान दूसरे चरण में भी बदलाव के लिये मतदान होगा

Voting in Rajnandgaon, Mahasamund, Kanker tomorrow, Congress said, like the first phase, voting will be held in the second phase for change

रायपुर/ 25 अप्रैल 2024। दूसरे चरण के मतदान के पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि पहले चरण के ही समान दूसरे चरण के तीनों लोकसभा क्षेत्रों में जनता, कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेगी। राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर लोकसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के प्रत्याशी भूपेश बघेल, ताम्रध्वज साहू और बीरेश ठाकुर को पूरे चुनाव प्रचार के दौरान भरपूर जनसमर्थन मिला है। छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में भाजपा और मोदी सरकार के खिलाफ जबरदस्त जनाक्रोश है देश की जनता ने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और जुमलेबाजी के खिलाफ मतदान करेगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पहले चरण के बाद जनता का भाजपा विरोधी रूख देखकर बौखला गयी है, इसीलिये प्रधानमंत्री सहित पूरी भारतीय जनता पार्टी जनसरोकारों के मुद्दों को भटकाकर चुनाव प्रचार में लग गये है। मोदी अपने चुनावी सभाओं में जिस प्रकार कांग्रेस को कोस कर वोट मांग रहे है। उससे साफ हो रहा कि मोदी मतदान के पहले हार मान चुके है, उन्हें उनमे साहस नही कि अपने कामों के आधार पर वोट मांगे। 10 सालों तक सरकार चलाने के बाद भी मोदी को वोट मांगने कांग्रेस को गालियां बकने का सहारा लेना पड़़ रहा है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा चुनाव के पहले जनता को ठगने के लिये चुनावी वायदे करती है तथा चुनाव जीतने के बाद उसको जुमला बता देती है। यह भाजपा का असली चरित्र है। 2014 में भी मोदी ने देश की जनता से 100 दिन में महंगाई कम करने का वायदा किया था। हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की वादा किया था। हर नागरिक के खाते में 15 लाख आने का वादा किया था। किसानों की आय दुगुनी करने का भी वादा था लेकिन 10 साल सरकार बनाने के बाद भी कोई वादा पूरा नहीं हुआ। अब छत्तीसगढ़ की जनता को ठगने के लिये नये जुमले फेंक कर मोदी की गारंटी बता दिया। लेकिन जनता भाजपा और मोदी दोनो के चरित्र को समझ चुकी है। राज्य में भाजपा बुरी तरह चुनाव हार रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *