शासकीय ईव्हीपीजी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन….

Voter awareness program organized in Government EVPG College

कोरबा 21 मार्च 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत के निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के युवा, बुजुर्ग, महिला, पुरूष सहित स्कूल-कॉलेजों के सभी छात्र- छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु नुक्कड़-नाटक, रैली, नारा-लेखन, निबंध, भाषण, मेहंदी प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण जैसे अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
इसी कड़ी में शासकीय इंजीनियर विश्वेश्वरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय (ईव्हीपीजी) कोरबा में महाविद्यालय के प्राचार्य के मार्गदर्शन में आज मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत स्वीप नारा लेखन (स्वीप सांग) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्वीप नारा लेखन प्रतियोगिता में छात्रा श्वेता कोसले ने प्रथम स्थान, छात्रा सरोजनी साहू ने द्वितीय स्थान एवं गीतिका यादव एवं काजल कोसले ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
युवा हो तुम देश की शान, उठो जागो और करो मतदान। देश के विकास में दे अपना योगदान, हर हाल में करना अपना मतदान। “एक मतदान में है इतनी शक्ति, नींव रखें जो अच्छे जीवन की। हर घर जाकर यही बताना, मतदान का लक्ष्य समझाना। जागो-जागो हे मतदाता, तुम भारत के भाग्य विधाता। हम सब ने यह ठाना है, मतदाताओं को मतदान दिलवाना है। इस प्रकार विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता के माध्यम से स्वीप नारा लिखकर मतदाता जागरूकता का संदेश प्रसारित किया।


     महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्या डॉ. श्रीमती रेणु बाला शर्मा ने उपस्थित विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों को लोकसभा चुनाव में अनिवार्य मतदान हेतु शपथ दिलाई। गृह विज्ञान के विभागाध्यक्ष एवं एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी श्री अजय पटेल ने युवा मतदाताओं को स्वयं जागरूक होने के साथ साथ परिवार एवं समाज के अन्य लोगों को भी मतदान के दिन अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु प्रेरित किया।
प्राणीशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री बलराम कुर्रे ने  बताया कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कोरबा जिले में शत-प्रतिशत मतदान लक्ष्य की प्राप्ति हेतु महाविद्यालय में स्वीप कार्ययोजना के तहत चरणबद्व तरीके से मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम स्वीप नारा लेखन, स्वीप रंगोली, स्वीप वाद-विवाद, पोस्टर मेकिंग, स्वीप गायन व अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज “स्वीप नारा लेखन” प्रतियोगिता कराया गया। स्वीप नारा लेखन प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री कन्हैया सिंह कँवर, श्री अजय पटेल, श्रीमती मधु कँवर ने भूमिका निभाई।

X
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के सहायक  प्राध्यापक  डॉ श्रीमती पूर्णिमा साहू, श्रीमती अमोला कोर्राम, श्रीमती रीतू सिन्हा श्री कन्हैया सिंह कँवर , ग्रंथपाल श्री दीपक टेकाम ,श्री राजकुमार शाह  एवं विद्यार्थी  रूपेश राठिया, विक्रांत राठिया, संगम दुबे, अजय दास, अविनाश कँवर,  योगेश राठिया, नरेश राठिया, साकेत सिदार, ज्योतिका राठिया, ईशा साहू, सरोजनी साहू, श्वेता  कोसले, प्रीति साव, गीतिका यादव, महेंद्र कुमार, भूपेंद्र, गुलशन, श्वेता सक्सेना, काजल कोसले ,श्रुति, प्रकाश, श्वेता शर्मा, जय लक्ष्मी, बबिता, रीना ,रिंकी ,सुमन, ख्याति ,अंशु, बिंदिया, ज्योति खरे, हेमा, नीलम भुवनेश्वरी, प्रतिभा आदि प्रतिभागी विद्यार्थियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *