बंगाल 8 जुलाई 2023 पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जारी मतदान के बीच चुनाव से जुड़ी हिंसा में अभी तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. अधिकारियों ने बताया कि मारे गए लोगों में 6 टीएमसी के सदस्य हैं. वहीं, बीजेपी, सीपीआई (एम), कांग्रेस और आईएसएफ के एक-एक कार्यकर्ता की मौत हुई है. इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है कि वो किस राजनीतिक पार्टी से जुड़ा था. मालदा जिले में इंग्लिश बाजार के नागहरिया इलाके में बूथ संख्या 25 और 26 पर पथराव और बम फेंके जाने की खबर है. मौके पर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है.
अधिकारियों के मुताबिक, हिंसक झड़पों में अन्य कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. इसके अलावा, राज्य के कई हिस्सों में मतपेटियां भी नष्ट की गई हैं. राज्य के ग्रामीण इलाकों की 73,887 सीटों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ. वोटिंग के माध्यम से 5.67 करोड़ लोग लगभग 2.06 लाख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि दोपहर 1 बजे तक 36.66 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.