विक्रम सिसोदिया बने ओलंपिक संघ के महासचिव,मुख्यमत्री साय होगे अध्यक्ष

Vikram Sisodia became the Secretary General of Olympic Association, Chief Minister will be the President

कोरबा, खेलों व खिलाड़ियों  के लिए समर्पित संकल्पित छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ को अपना  नया अध्यक्ष और महासचिव  मिल गया है  प्रदेश के विभिन्न खेल संगठनों की सहमति से  अध्यक्ष मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं विक्रम सिसोदिया को महासचिव की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है प्रदेश के बड़े खेल प्रशासक विक्रम सिसोदिया को महासचिव की ज़िम्मेदारी मिलने पर प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों को नई दिशा मिलेगी । महासचिव बनने पर श्री सिसोदिया ने पदाधिकारियों आभार जताया है।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ ताईक्वाडो संघ के महासचिव अनिल द्विवेदी ने महासचिव विक्रम सिसोदिया शुभकामनाएँ दी है। छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के स्पेशल जनरल बॉडी मीटिंग में छत्तीसगढ़ के ओलंपिक से मान्यता प्राप्त विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधि की उपास्थि में बैठक आयोजित की गई। यह बैठक सिविल लाइन स्थित सर्किट हाउस में आयोजित की गई थी। जिसमें छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ की कार्यकारिणी गठन आम सहमति से किया गया। संघ में सांसद ब्रिजमोहन अग्रवाल को कार्यकारी अध्यक्ष एवं सांसद विजय बघेल उपाध्यक्ष शरद शुक्ला , कैलाश मुरारका , एवं अकरम ख़ान सहित 32  पदाधिकारी बने ॥ बैठक में ताईक्वाडो संघ की और अनिल द्विवेदी , महेश दास और ज़िले की और ज़िला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नौशाद ख़ानउपस्थित रहे।