विकास महतो ने बूथ पर यूथ को किया मजबूत, सांसद प्रत्याशी सरोज दीदी को जीताने कार्यकर्ता हुए एकजुट…

Vikas Mahato strengthened the youth at the booth, workers united to make MP candidate Saroj Didi win...

कोरबा/भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री एवं कोरबा लोकसभा के सह समन्वयक वरिष्ठ भाजपा नेता विकास महतो कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय की जीत सुनिश्चित करने विभिन्न वार्डों में कार्यकर्ताओं सहित हर वर्ग के लोगों की बैठक ले रहे हैं ।

सुश्री पांडेय की जीत को ऐतिहासिक बनाने के लिए श्री महतो ने मोती सागर पारा शक्ति केंद्र वार्ड नं 07 एवम् सीतामणी शक्ति केंद्र वार्ड नं 10 में कार्यकर्ताओं की बैठक ली।  बैठक में हर वर्ग के लोग शामिल हुए, विकास महतो ने बूथ को मजबूत करने यूथ को जिम्मेवारी दी है, सभी युवा विकास के साथ विकास की राह में चलने एकजुट हो गए हैं ।

प्रदेश नेतृत्व के निर्णय अनुसार अलग-अलग शक्ति केंद्रो की बैठक आयजित की गई, बैठकों में सभी कार्यकर्ताओं को  लोकसभा चुनाव की दृष्टि से बूथ के बारीक बिंदुओ को विस्तार पूर्वक बताया गया । उन्होंने लोगों को चुनावी रणनीति पर विशेष चर्चा करते हुए कड़ी मेहनत कर लक्ष्य को हासिल करने की  शुभकामनाएं प्रेषित की.

बैठक में कोरबा विधानसभा के संयोजक डॉ. आलोक सिंह, जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो रंजू यादव, मोती सागर पारा शक्ति केंद्र की प्रभारी प्रमिला सागर, संयोजक मनोज साहू, सहसंयोजक बजरंग यादव, विनोद यादव, सभी बूथ के अध्यक्ष, सचिव, बीएलए, पूर्व पार्षद बंशी महिलांगे, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, कैलाश चौहान, रवि शर्मा एवम् सीतामणी शक्ति केंद्र वार्ड नं 10 में उपस्थित वार्ड के पार्षद उर्वशी राठौर, सुजीत राठौर, राजेंद महंत, के डी वैष्णव, आत्मा राम गंधर्व, पुष्पराज सिंह, जय नारायण राठौर, वार्ड प्रभारी राकेश अग्रवाल, मनोज गुप्ता, सहसंयोजक गोविंदा, बूथ के अध्यक्ष, सचिव, बीएलए एवम् ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता गण की उपस्थिति रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *