सतर्कता जागरूकता अभियान 2024: एसईसीएल में फार्मासिस्टों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित

Vigilance Awareness Campaign 2024: Two day workshop for pharmacists organised at SECL

सतर्कता जागरूकता अभियान 2024: एसईसीएल में फार्मासिस्टों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित

बिलासपुर,24 अक्टूबर 2024। एसईसीएल में चल रहे तीन माह के सतर्कता जागरूकता अभियान 2024 के अंतर्गत मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा “क्लिनिकल अपग्रेडेशन ऑफ फार्मासिस्ट” विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में एसईसीएल के विभिन्न संचालन क्षेत्रों में पदस्थ 32 फार्मासिस्ट ने भाग लिया।

कार्यशाला में प्रमुख (चिकित्सा सेवाएं) एसईसीएल डॉ. प्रतिभा पाठक और गुरुघासीदास विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग से सह-प्राध्यापक रवि शंकर पाण्डेय ने क्लीनिकल अपग्रेडेशन विषय पर प्रतिभागियों को संबोधित किया।

इसके अलावा, एसईसीएल मुख्यालय के वरिष्ठ चिकित्सकों, सामाग्री प्रबंधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, एचएलएल लाइफकेयर और सिजेंटा कंपनी के प्रतिनिधियों ने अमृत फार्मेसी, ई फार्मेसी, ड्रग स्टोर मैनेजमेंट, न्यू मेडिसिन इन डायबिटिक और डिसइन्फेक्टेड के बारे में बताया।

कार्यशाला के मुख्य उद्देश्य:

  • फार्मासिस्टों को क्लिनिकल अपग्रेडेशन के बारे में जानकारी देना
  • नवीनतम फार्मेसी प्रथाओं के बारे में जागरूक करना
  • एसईसीएल के फार्मासिस्टों की क्षमता में वृद्धि करना
  • स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने के लिए फार्मासिस्टों की भूमिका को मजबूत करना