मुख्यमंत्री का नाती के साथ लाड़-दुलार का VIDEO हो रहा सोशल मीडिया में खूब वायरल,

Video of Chief Minister pampering his grandson is going viral on social media,

रायपुर 18 अप्रैल 2024।नाना विष्णु देव साय ( मुख्यमंत्री) और नाती ‘वेदांश’ के बीच लाड़ दुलार और संवाद का यह दृश्य सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। नाना-नाती और दादा-पोते का रिश्ता दुनिया में सबसे अनूठा होता है। कहते हैं दादा हो नाना, अपने नाती-पोते में अपनी जिंदगी और बचपन का अंश देखते हैं। फिर चाहे वो नाना, मुख्यमंत्री के ही पद पर क्यों ना हो, नाती से उनका रिश्ता उतना ही गहरा होता है, जितना की आमलोगों का होता है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का अपने नाती वेदांश के साथ लाड़-दुलार का ऐसा ही VIDEO बड़ी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।जिसे कुछ ही घंटों में हजारों व्यूज मिल चुके हैं। इस तेजी से वायरल होते VIDEO को लोग खूब पंसद कर रहे हैं।