ट्रेलर से कुचलकर सब्जी विक्रेता की मौत, हिरासत में चालक

Vegetable vendor dies after being crushed by trailer, driver in custody

बिलासपुर, 3 मई 2024। जिले के तखतपुर मार्ग पर आज शुक्रवार सुबह सब्जी लेकर वापस गांव जा रहे सब्जी विक्रेता की बाइक को ट्रेलर चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में सब्जी विक्रेता की मौके पर मौत हो गई। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल पंहुचा दिया है, वहीं आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार मुंगेली के पीथमपुर गांव में रहने वाला 19 वर्षीय हरीश कुमार पात्रे गांव में फेरी लगाकर सब्जी बेचता था। शुक्रवार सुबह तखतपुर सब्जी मंडी में सब्जी लेने आया था यहां से उसने कटहल थोक में खरीदा और अपनी बाइक सीजी 28 और 9548 में कटहल बांधकर वापस गांव जाने लगा। करीब 11:00 बजे तखतपुर मुख्य मार्ग पर तखतपुर से मुंगेली की ओर जा रही रखड़ से भारे ट्रेलर सीजी 12 ए 5098 के चालक ने हरीश की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।

दुर्घटना में बाइक से गिरने के बाद हरीश ट्रेलर के पहियों की चपेट में आ गया उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंची और सबको मर्करी भिजवाया। पुलिस ने ट्रेलर जप्त करने के साथ ही आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है। वहीं घटना के बाद से परिजनों में मातम पसर गया है।