कोरबा/सरस्वती शिशु मंदिर दर्री में भारत सरकार के द्वारा आदेशानुसार वीरता पुरस्कार विजेताओं के बहादुरी के कार्यों और बहादुर दिलों की जीवन कहानी का विवरण छात्रों के बीच प्रसारित कर देश भक्ति की भावना को बढ़ाने हेतु विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया जिनमें कविता, कहानी, निबंध, चित्रकला शामिल रहे।

जिसमें विद्यालय के भैया बहनों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कक्षा तृतीय से द्वादश तक भैया बहनों में कविता में प्रथम रोशनी वैष्णव पंचम ,खुशी श्रीवास कक्षा दशम , देविका कंवर कक्षा द्वादश ,कहानी में प्रथम दिव्या जाल कक्षा अष्टम,खुशी श्रीवास, सविता कक्षा द्वादश, निबंध में प्रथम दिव्या जाल,

सरगम कक्षा नवम सविता, चित्रकला में प्रथम सत्या निर्मलकर कक्षा चतुर्थ, प्रेक्षा यादव कक्षा अष्टम , प्रिंस चुटहेल, नवम माही द्वादश ,रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमति सुषमा बारस्कर प्राचार्य ने की। सभी आचार्यगण के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ।








