नेशनल लोक अदालत हेतु विविध बैठक का किया गया आयोजन

Various meetings were organised for National Lok Adalat

कोरबा 19 जून 2024/ नेशनल लोक अदालत का आयोजन आगामी 13 जुलाई 2024 को जिला न्यायालय कोरबा एवं तहसील विधिक सेवा समिति कटघोरा, करतला एवं पाली एवं समस्त राजस्व न्यायालयों में किया जाएगा। श्री सत्येन्द्र कुमार साहू, प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा शासकीय बीमा कंपनी के शाखा प्रबंधक एवं अधिवक्तागणों की बैठक ली गई। जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष के द्वारा सभी उपस्थित बीमा कंपनी के अधिकारियों एवं अधिवक्तागणों को चर्चा के दौरान निर्देशित दिया गया कि अधिक से अधिक चिन्हांकित प्रकरण जिसमें राजीनामा होने की संभावना हो उसकी सूची शीघ्र प्रदान किया जाए। सभी प्रकरणों में प्रस्ताव आवश्यक रूप से प्रस्तुत किया जाए।
बैठक में श्री खगेश कुमार साहू, शाखा प्रबंधक यूनाइटेड इंडिया कंपनी कोरबा, श्री के.सी. सुनील कुमार ओरिएण्टल इंश्योरेंस कंपनी, श्री प्रताप केरकेट्टा न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी, लिमिटेड, बीमा कंपनी के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आर.एन राठौर, श्री एस.के. मोदी, श्री अरूण बजाज, सुमन तिवारी, आवेदक के अधिवक्ता श्री महेन्द्र अग्रवाल, श्री सुनील यादव, श्री सी.बी. राठौर, हरीश चन्द्र साहू एवं राजकुमार यादव उपस्थित थे।
न्यायिक अधिकारियों की बैठक जिला न्यायाधीश द्वारा जिला न्यायालय कोरबा के वीडियो कॉन्फेसिंग कक्ष में रखा गया। जिसमें बाह्य न्यायालय कटघोरा, करतला एवं पाली के न्यायिक अधिकारी वीडियो कान्फेसिंग के माध्यम से उन्हें जोड़ा गया। सभी न्यायिक अधिकारियों को अधिक से अधिक राजीनामा योग्य समस्त प्रकरणों को नेशनल लोक अदालत में रखे जाने, प्रत्येक प्रकरणों में नोटिस/समंस जारी किए जाने एवं प्रत्येक प्रकरणों में यथासंभव प्रीसिंटिंग किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोरबा श्रीमती गरिमा शर्मा, श्रीमती अश्वनी चर्तुवेदी, श्रीमती ज्योति अग्रवाल, श्री कृष्ण कुमार सूर्यवंशी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सीमा प्रताप चन्द्रा, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती प्रतिक्षा अग्रवाल, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दो श्री मंजीत जांगड़े, एवं श्रीमती ऋचा यादव उपस्थित थी।