थाना उरगा पुलिस द्वारा अवैध कच्ची महुआ शराब बनाने बिक्री करने वाले पर की गई कठोर कार्यवाही, 15 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त

Urga police station took strict action against those making and selling illegal raw Mahua liquor, 15 liters of raw Mahua liquor was seized

कोरबा, 22 नवंबर । पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन पर लगातार जुआ, सट्टा, आबकारी एवं नारकोटिक्स एक्ट की कार्यवाही हेतु निर्देशित करने के परिपालन में थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक युवराज तिवारी के नेतृत्व में उरगा पुलिस टीम के द्वारा लगातार कार्यवाही कि जा रही है।

इसी क्रम में दिनांक 22.11.2024 को मुखबीर से सूचना के आधार पर ग्राम भैसमा बाजार के पास एक व्यक्ति लाल काला रंग के हौंडा साइन मोटर साइकिल क्रमांक CG12BA 7611 मे अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने के लिए परिवहन करने वाला है सूचना के स्थान पर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किये जहां मौके पर एक व्यक्ति उपस्थित मिला जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम विशाल पावले पिता संजय पावले उम्र 24 वर्ष साकिन शंकर नगर इंडस्ट्रियल एरिया थाना सिविल लाइन कोरबा का रहने वाला बताया बिक्री करने हेतु कच्ची महुआ शराब परिवहन करना स्वीकार किया उसके कब्जे से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं मोटर साइकिल को कब्जा पुलिस लिया गया। थाना उरगा में अपराध क्रमांक 488/2024 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम पंजीबद्ध कर प्रकरण में आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर विवेचनादौरान न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।