निर्विरोध निर्वाचित पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन ने किया मतदान.  

Unopposed elected councilor Shri Narendra Devangan cast his vote.

कोरबा। वार्ड क्रमांक 18 के निर्विरोध निर्वाचित भाजपा के पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन ने चारपारा कोहड़िया में मतदान किया। उन्होने सभी मतदाता भाई बहनों से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की।
मतदान करने के बाद मिडिया से चर्चा करते हुए श्री नरेंद्र देवांगन ने कहा की कोरबा निगम चुनाव में सभी वार्डों में मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है, जो की अच्छे संकेत हैं। कोरबा शहर इस चुनाव में कांग्रेस को वोट की चोट देने जा रहे हैं। बढ़चढ़ कर जनता भाजपा को वोट दे रहें हैं। विशेषकर माताओं और बहनों में मतदान केंद्रों के बाहर जो लम्बी कतार लगी हुई है उससे संकेत साफ है की निगम में इस बार बदलाव निश्चित है।