अज्ञात लोगों ने घर मे धुसकर धारदार हथियार से मां-बेटे की निर्मम हत्या

Unknown people entered the house and brutally murdered mother and son with sharp weapons

बस्तर: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से डबल मर्डर हुआ है. जहां एक घर में अज्ञात आरोपियों ने घुसकर हथियारों से हमला कर मां और उसके बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी. वहीं दूसरे बेटे को आरोपियों ने बंधक बनाकर उसपर धारदार हथियार से हमला कर दिया.

गंभीर रूप से घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस इस दिल दहला देने वाले हत्याकांड की जांच में जुटी है. इस बीच घायल नितेश गुप्ता ने बड़ा खुलासा किया है. उसने बताया कि चार लोग ज्वेलरी शॉप में चोरी करने के लिए घर में घुसे हुए थे.

लेकिन जब वह उन्हें देखकर चिल्लाने लगा तो आरोपियों ने उसे बंधक बना लिया और उसकी पिटाई की. इस बीच जब मां और बड़े भाई आवाज सुनकर आए तो उसके आंखों के सामने ही आरोपियों ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया. और आरोपी भाग खड़े हुए.

घायल ने बताई वारदात की कहानी

गुप्ता परिवार दोहरे हत्याकांड में गंभीर रूप से घायल छोटे बेटे नितेश गुप्ता का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायल युवक ने पुलिस को बताया है कि देर रात चार लोग घर में घुसे हुए थे और उनके मकान से लगे त्रिशला ज्वेलर्स में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान घायल युवक की नींद खुली और उसके जोर से चिल्लाने पर चारों ने मिलकर उसे बांध दिया और पीटा.

इस बीच घायल की अवाज से मां और बड़ा भाई नीलेश भी जाग गए और उसके कमरे में पहुंच गए. इस दौरान कमरे में खड़े हमलावरों ने दोनों को हथौड़े से हमला दर दिया. जिससे उसकी मौत और बड़े भाई की मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है और जांच के बाद असलियत सामने आने की बात कह रही है.