कोरबा/करतला जनपद पंचायत की ग्राम नवापारा दिव्यांग बच्चों को जनपद पंचायत करतला के उपाध्यक्ष मनोज झा द्वारा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान पता चला कि उनके जनपद क्षेत्र के कुछ विकलांग बच्चों को दिव्यांग पेंशन नहीं मिल पा रहा है जिसके लिए उन्होंने वही घोषणा करते हुए कहा जब तक उन बच्चों का दिव्यांग पेंशन नहीं बन जाता तब तक उनके द्वारा उन बच्चो का पेंशन जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा द्वारा प्रदान किया जाएगा तथा घोषणा के मुताबिक जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा द्वारा बच्चों को 5-5 सौ रूपये पेंशन प्रदान किया जा रहा है जिसमें ग्राम नवापारा से कुमारी देवेश्वरी पिता करिया सिदार, भावेश यादव पिता रामकुमार यादव, अंश बंजारे पिता अमृतलाल, तुवांशु टंडन पिता मायाराम, रोहित पिता उदय राम, कुमारी नंदिनी पिता बुधवारी राम, कुमारी साक्षी पिता हीरालाल, डेविड परेड पिता राकेश, को जनपद के उपाध्यक्ष मनोज झा जी द्वारा ₹500 दिव्यांग पेंशन के प्रदान किया जा रहा है. मनोज झा का संकल्प की जब तक इन बच्चों का दिव्यांग पेंशन नहीं बन जाता तब तक उनके द्वारा उनकी पेंशन की राशि प्रदान की जाएगी तथा उनके द्वारा इन बच्चों का दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं पेंशन के लिए भरपूर प्रयास किया जाएगा
जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा की अनोखी पहल- दिव्यांग बच्चो का बने सहारा
Unique initiative of District Vice President Manoj Jha- Become a support for disabled children