धधकती आग में चलकर अनोखा प्रदर्शन, अब इच्छामृत्यु की मांग कर रहे बीएड सहायक शिक्षक

Unique demonstration by walking in blazing fire, now B.Ed assistant teacher is demanding euthanasia

रायपुर,06अप्रैल 2025 । छत्तीसगढ़ में बर्खास्त किए गए B.Ed सहायक शिक्षक पिछले 113 दिन से समायोजन की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। शनिवार की रात अपनी बात सरकार तक पहुंचाने के लिए शिक्षकों ने अंगारों पर चलकर प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि सरकार हमें सेवा सुरक्षा दे या हमें इच्छा मृत्यु दे दे।शिक्षक अपने हाथों में तख्ती लेकर चल रहे थे, जिसमें लिखा था सरकार हम निर्दोष शिक्षकों की गलती बताए। बता दें कि गुरुवार को शिक्षकों ने 2,621 फीट लंबी चुनरी यात्रा निकालकर सांकेतिक प्रदर्शन किया था। महिला टीचर ने कहा 113 दिनों से हम संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन सरकार का कोई भी प्रतिनिधि हमारी सुध लेने नहीं आया है। कमेटी के नाम पर हमें ठगा जा रहा है । जैसे सतयुग में अपनी सत्यता को सिद्ध करने के सीता माता को अग्नि परीक्षा देनी पड़ी थी। वैसे ही आज हमें भी अंगारों पर चलकर अग्नि परीक्षा देनी पड़ रही है। इस प्रदर्शन के जरिए हम सरकार को बताना चाहते हैं कि हम कितने तकलीफ में हैं। अंगारों पर चलकर हमारे पैर उतने नहीं जितना सरकार की उदासीनता से जल रहे हैं। अंगारों पर चलकर हमनें माता रानी को मनाने की कोशिश की है। और मन्नत मांगी है कि माता की कृपा हो जाए सरकार को सद्बुद्धि दे दे और सरकार जल्द हमारे समायोजन का निर्णय ले।