केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह देर रात पहुंचेंगे रायपुर, कल राष्ट्रपति पुलिस कलर्स अवार्ड परेड में होंगे शामिल

Union Home Minister Amit Shah will reach Raipur late at night, will participate in the President's Police Colours Award Parade tomorrow

रायपुर,14दिसंबर 2024। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार शाम को छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचेंगे। वह आज रात करीब 9:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और होटल मेफेयर रिसॉर्ट में रात्रि विश्राम करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री 16 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ में रहेंगे। 15 दिसंबर को, अमित शाह रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित राष्ट्रपति पुलिस कलर्स अवार्ड परेड में शामिल होंगे।

इस कार्यक्रम में वह राज्य की पुलिस सेवा को सम्मानित करेंगे। इसके बाद, केंद्रीय गृहमंत्री जगदलपुर जाएंगे, जहां वह राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करेंगे। इस दौरान वह सरेंडर किए हुए नक्सलियों से मुलाकात करेंगे और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से संवाद करेंगे। 16 दिसंबर को, अमित शाह बस्तर से रायपुर लौटेंगे और फिर शाम 6 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।