स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्कूली छात्रों ने कचरे से बनाए आकर्षक मॉडल

Under the Swachhata Hi Seva campaign, school students made attractive models from waste

स्वच्छता शपथ लेकर विद्यार्थियों ने निकाली स्वच्छता रैली

कोरबा 23 सितंबर 2024/स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जिले के विद्यालयों में विभिन्न  स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। जिससे साफ सफाई के साथ ही स्कूली छात्र-छात्राएं नागरिकों को स्वच्छता प्रेरणा दे रहे हैं।


शासकीय माध्यमिक शाला पाथा के छात्र छात्राओं ने बेकार सामान,कचड़े से सुसज्जित आकर्षक उपयोगी मॉडल-गुलदस्ते, पेन स्टेंड, खिलौने आदि बनाकर स्वछता सन्देश दिया. इसके साथ ही ग्राम पंचायत सलोरा क के स्कूली छात्र छात्राओं को उचित तरीके से विभिन्न चरणों में हाथ धुलाई करा के स्वछता की सीख दी गई।


शासकीय प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला बोड़ानाला के छात्र छात्राओं के द्वारा विद्यालय परिसर में साफ सफाई की गई तथा छात्र छात्राओं ने सामुहिक रूप से स्वछता शपथ ली। इसके साथ ही छात्र छात्राओं ने स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वछता के तारतम्य में स्वच्छता जागरूकता का सन्देश देकर ग्राम भिलाई बाजार में सामुहिक रैली निकाली।