नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशा मुक्ति की दिलाई शपथ

Under the campaign of Drug Free India, oath was taken to get rid of drug addiction

मानव श्रृखंला का आयोजन कर चलाया नशा मुक्त अभियान, नागरिकों को किया जागरूक

जांजगीर-चांपा 12 अगस्त 2024/ कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में 12 अगस्त को नशा मुक्ति के तहत अभियान चलाया गया। जिसके तहत जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। एसडीएम जांजगीर श्रीमती ममता यादव ने आज हाईस्कूल मैदान में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत स्कूली विद्यार्थियों को नशा मुक्त अभियान से जोड़कर नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। इस अभियान का उद्देश्य जिले में युवाओं के बीच मादक द्रव्यों के सेवन के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। जिले में नशा मुक्ति अभियान के तहत युवाओं को नशीली दवाओं से दूर रखने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। शासकीय हाई स्कूल मैदान जांजगीर में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा मानव श्रृंखला का आयोजन कर नागरिकों को जागरूक किया गया।

भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग नई दिल्ली द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत ‘विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र’ की थीम पर 12 अगस्त को जिले के सभी शासकीय अशासकीय शालाओं, महाविद्यालयों, आईटीआई, पालिटेक्निक, पब्लिक संस्थाओं एवं सभी शासकीय कार्यालयों में नशामुक्ति हेतु शपथ दिलाया गया।

समस्त ग्राम पंचायतों में भारत माता वाहिनी के सदस्यों के माध्यम से नशा मुक्ति रैली एवं शपथ के आयोजन कराये गए। साथ ही कार्यालयों में नशा मुक्ति हेतु शपथ ली गई। इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण टी पी भावे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अश्वनी भारद्वाज सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं नागरिक जन उपस्थित थे।