आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में दीपदान पटाखे जलाकर किया आंवला नवमीं की पूजन

Under the aegis of Aryavart Brahmin Mahasabha, Amla Navami was worshipped by lighting lamps and crackers

 कोरबा। हर साल की तरह आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा के द्वारा आंवला नवमीं का पर्व आस्था और उत्साह के साथ मनाया गया।इस मौके पर‌ एनटीपीसी शिव मंदिर प्रांगण मे ब्राह्मण समाज की बहनों ने सामूहिक रूप से आंवले की पूजा अर्चना दीपदान पटाखे आदि जलाकर एक दूसरे को बधाइयां दी इस संबंध में जानकारी देते हुए आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा समाज की राष्ट्रीय प्रभारी श्रीमती रेखा त्रिपाठी ने बताया कि आंवला नवमीं का काफी महत्व है।

इसलिए मंडल के द्वारा सामूहिक रूप से आंवला नवमी के उपलक्ष्य में श्रद्धा भाव से शिव मंदिर में पूजा अर्चना की गई। महिलाओं ने भक्तिभाव से दीपदान पटाखे आदि जलाकर एक दूसरे को बधाइयां देकर कर सुख-समृद्धि की कामना की और समाज में एक जुटता का संदेश दिया इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष संध्या द्विवेदी अध्यक्ष गायत्री नायक उपाध्यक्ष नीलम शुक्ला महामंत्री शील तिवारी सचिव अंजना दुबे कोषाध्यक्ष गंगा कल्ला सांस्कृतिक, सचिव आरती तिवारी अनुराधा दुबे, उमा द्विवेदी पदमा चौबे,सुशीला दुबे,मिथलेश नायक संगीता गिरी शांभवी द्विवेदी,रुचिका कल्ला,व्यंजना तिवारी आभा जोशी ,कुसुम शर्मा मंजूषा,नायर सुनीता पांडे,आशा शर्मा,अनीता द्विवेदी,कोनिका आचार्य आदि महिला उपस्थित रहें