आपरेशन प्रहार के तहत नशे के कारोबारियों पर थाना प्रभारी रतनपुर के नेतृत्व में की जा रही लगातार कार्यवाही ।

Under Operation Prahar, continuous action is being taken against drug traffickers under the leadership of Police Station Incharge Ratanpur.

बिलासपुर/थाना रतनपुर  दिनाँक 28/04/2024 , पुलिस अधीक्षक महोदय रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में नशे के व्यापारियों पर अंकुश लगाने एवं प्रहार अभियान के तहत लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा श्री मति नुपूर

उपाध्याय के मार्गदर्शन में मुखबीर की सुचना पर थाना प्रभारी प्रशि. आईपीएस अजय कुमार के द्वारा टीम गठित कर मुखबीर के बताये स्थान ग्राम लखराम में शराब बेचने की सुचना पर रेड कार्यवाही कर ग्राम लखराम निवासी रामेश्वर केंवट के घर के पीछे खेत से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब, तथा सोनारपारा रतनपुर निवासी नवजोत यादव के घर के पीछे बाड़ी से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब कुल 50 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 7,000 रूपये को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर उक्त आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में प्रशि.आईपीएस अजय कुमार थाना प्रभारी थाना रतनपुर, सउनि ढोलाराम मरकाम, शिव चन्द्रा, आर. अविनाश शर्मा, प्रफुल्ल यादव, शेखराम सप्रे का विशेष योगदान रहा।बिलासपुर पुलिस द्वारा 02 शराब कोचियों की गिरफ़्तारी,