नैगम सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत मैंत्री महिला समिति के सौजन्य से एनटीपीसी चिकित्सालय कोरबा में नेत्र जांच शिविर का आयोजन

Under Corporate Social Responsibility, eye check-up camp was organized at NTPC Hospital Korba with the courtesy of Mantri Mahila Samiti.

दिनांक 22/02/2024 को एनटीपीसी कोरबा द्वारा नैगम सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत मैंत्री महिला समिति के सौजन्य से एनटीपीसी चिकित्सालय कोरबा में नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में परियोजना प्रभावित व आस पास गांव के 142 लोग अपनी भागीदारी निभाकर लाभान्वित हुए,जिसमें महिलाएं, पुरुष व बच्चे शामिल है।

शिविर का उद्घाटन माननीय परियोजना प्रमुख एनटीपीसी कोरबा श्री मधु एस सर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर श्री अर्नब मैत्रा, महाप्रबन्धक (प्रचालन एंड मेंटेनेंस), श्री एस.पी. सिंह, महाप्रबन्धक (ईंधन रखरखाव), श्री सोमनाथ भट्टाचार्य, महाप्रबन्धक (मेंटेनेंस), श्री मनीष वसंत साठे, महाप्रबन्धक (ऐश डाईक प्रबंधन), डॉ विनोद कोल्हटकर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, श्री शशि शेखर, अपर महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) तथा श्रीमती कस्तूरी मैत्रा, कार्यकारी अध्यक्ष, मैत्री महिला समिति, श्रीमती रेखा श्रीवास्तव, महासचिव मैत्री महिला समिति तथा , मैत्री महिला समिति के सभी पदाधिकारी, क्षेत्र के पार्षद गण, चिकित्सालय एवं सी एस आर की पूरी टीम की उपस्थिति रही।

श्री मधु एस, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी कोरबा ने कहा कि, “यह शिविर आसपास के गांवों के स्थानीय लोगों के आंखों की समस्याओं तथा नेत्र दृष्टि को बेहतर करना का प्रयास करेगा।“ उन्होंने आगे बताया कि जिन लोगो को देखने में कष्ट हो या कोई भी आखों की समस्या हो, उनका एनटीपीसी कोरबा चिकित्सालय में जांच किया जायेगा तथा सही दवाई भी दी जाएगी जिससे उनकी नेत्र दृष्टि बेहतर हो।

“सीएसआर, एमएमएस एवं पार्षद के सहयोग से यह शिविर सफल रहा,” डॉ विनोद कोल्हटकर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा। उन्होंने यह भी बताया कि एनटीपीसी कोरबा अस्पताल में आज 150 से अधिक मरीजों का इलाज किया गया जिनको आँखों में दिक्कत थी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनटीपीसी कोरबा श्री विनोद कोल्हटकर के कुशल मार्गदर्शन में शिविर सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।