कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट निर्देशानुसार जिलेवार सिलेक्शन ट्रायल का आयोजन किया जाना है । इसी कड़ी में कोरबा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (के.डी.सी.ए) द्वारा कोरबा जिले में भी अंडर-19 के खिलाड़ियों का चयन कर जिले की टीम गठन किया जाना है।
जिसके लिए अंडर 19 में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का कट ऑफ डेट 1 सितंबर 2007 होना अनिवार्य है।
अंडर 19 की चयन प्रक्रिया लाल मैदान एचटीपीपी दर्री में सुबह 9:00 बजे से आरम्भ होगी। वही चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ियों को अपना पंजीयन कराना अनिवार्य है।
खिलाड़ियों को पंजीयन के लिए आवश्यक कलर फोटो 2 नग,अंतिम 6 वर्षों की अंकसूची,डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र,आधार कार्ड,निवास प्रमाण पत्र के दस्तावेज कलर फोटोकॉपी ,पंजीयन शुल्क के साथ अपना कीट और पूर्ण गणवेश में उपस्थित होना अनिवार्य है।
चयन प्रक्रिया के दौरान राज्य क्रिकेट संघ के पर्यवेक्षक की मौजूदगी में जिला क्रिकेट संघ से नियुक्त विशेष पर्यवेक्षक एम. बी पटेल(नगर कोतवाल) जिला क्रिकेट संघ के सचिव अखिलेश मणि तिवारी, सह सचिव जीत सिंह ,कोषाध्यक्ष छतलाल यादव ,सदस्य उमंग सोनी,अजय राय,रंजन आर्या उपस्थित रहेंगे।
अंडर 19 क्रिकेट टीम के ट्रायल 31 को लाल मैदान में।
Under 19 cricket team trials on 31st at Lal Maidan.







