उत्तर प्रदेश Saharanpur : मामा ने हाथ पकड़े, बड़े भाई ने काटा गला, फिर चाकू से किए 20 वार, दोनों खून से नहाए

Uncle held his hands, elder brother slit his throat, then stabbed him 20 times with a knife, both were bathed in blood

छोटा भाई शराब पीकर मां और बहन के साथ गालीगलौज करता था। शराब के लिए रुपये न देने पर आपे से बाहर हो जाता था। परेशान होकर बड़े भाई ने उसे मौत के घर उतार दिया। इस काम में उसके मामा ने साथ दिया

देहात कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले बड़े भाई ने मामा के साथ मिलकर दिव्यांग छोटे भाई का गला रेत दिया। शरीर पर धारदार हथियार से 20 से अधिक वार किए। हत्या करने के बाद मुख्य आरोपी मामा के साथ अपनी बहन के घर पहुंचा और बोला कि छोटे को मार दिया, लाश उठवा लो। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने बताया कि छोटा भाई रोजाना नशे में मां-बहन के साथ गाली-गलौज करता था।

गुरुवार देर रात थाना कुतुबशेर क्षेत्र में दबनी कब्रिस्तान के सामने रेलवे ट्रैक के पास एक युवक का शव पड़ा मिला। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। युवक के गले, सिर, पेट और छाती पर धारदार हथियार से काफी वार किए गए थे। सुबह होने पर मृतक की पहचान 27 वर्षीय वसीम पुत्र मुस्ताक निवासी हनुमान नगर के रूप में हुई। वह दिव्यांग था और फर्नीचर बनाने का काम करता

जांच में सामने आया कि हत्याकांड में वसीम का बड़ा भाई मुस्तकीम और मामा इनाम निवासी नदीम कॉलोनी शामिल है। पुलिस ने परिवार की महिलाओं से पूछताछ की। मृतक की बहन हिना ने बताया कि देर रात जब मामा इनाम और भाई मुस्तकीम घर पहुंचे तो उनके कपड़े खून से सने हुए थे। यह देखकर वह घबरा गई। उसने वसीम के बारे में पूछा। मुस्तकीम ने बताया कि वह शराब पीने के बाद गाली-गलौज कर रहा था, जिस कारण उसे मार दिया है। उसका शव रेलवे ट्रैक के पास पड़ा हुआ है। आरोपियों ने छत पर जाकर खून से सने कपड़े उतारे और दूसरे कपड़े पहन लिए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं।

इस तरह दिया हत्याकांड को अंजाम
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि आरोपी मुस्तकीम और उसका मामा इनाम रात के समय गली से जा रहे थे, तभी उन्हें वसीम आता हुआ था। वसीम ने शराब मांगी, जिस पर उन्होंने दो पव्वे लाकर वसीम को दे दिए और तीनों रेलवे ट्रैक के पास जाकर पीने लगे। इसी दौरान वसीम के साथ गाली-गलौज हो गई, तभी मामा इनाम ने उसके हाथ पकड़ लिए, जिसके बाद बड़े भाई मुस्तकीम ने धारदार हथियार से पहले वसीम का गला काटा। फिर एक के बाद एक पूरे शरीर पर ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया था। हत्यारोपी मुस्तकीम बिहार में काम करता था। छह दिन पहले ही सहारनपुर आया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वसीम मां और बहन के साथ भी नशे में गाली-गलौज करता था।