बच्चे के साथ ट्रेन के आगे कूद पड़ी महिला, मां की हुई मौत, गोद के बच्चे को खरोंच भी नहीं आई

Una mujer saltó frente a un tren con su hijo, la madre murió, el bebé en su regazo ni siquiera recibió un rasguño.

जांजगीर-चांपा,21जून 2025/ अकलतरा इलाके में एक महिला ने आत्महत्या की नीयत से अपने डेढ़ साल के बेटे को लेकर ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन बच्चा पूरी तरह सुरक्षित बच गया। लोग इसे चमत्कार मानकर चल रहे हैं।

पति से विवाद के बाद घर से निकल गई
यह घटना ग्राम कल्याणपुर और कोटमी सोनार को जोड़ने वाले रेलवे ट्रैक की है। बताया है कि कल्याणपुर के आश्रित ग्राम पंचायत दर्री टांडे की रहने वाली शिवकुमारी पति मंतराम कुछ दिन पहले ही काम से बाहर से लौटी थी। रात के वक्त घर में किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद वह देर रात अपने डेढ़ साल के बेटे को लेकर घर से निकल गई।

ट्रैक पर रोता मिला बच्चा
सुबह महिला का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। प्राथमिक जांच में सामने आया कि उसने जान देने के इरादे से ट्रेन के सामने छलांग लगा दी थी। हादसे के बाद उसका बच्चा ट्रैक पर ही रोता रहा। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर किसी राहगीर ने अकलतरा रेलवे स्टेशन को सूचना दी। तुरंत मौके पर पहुंची टीम ने बच्चे को अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे पूरी तरह सुरक्षित बताया।

ट्रेनें गुजरीं मगर बच्चे को खरोंच तक नहीं
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महिला के ट्रेन से टकराने के बाद बच्चा पटरी के किनारे गिर गया था और उसके पास से दो-तीन ट्रेनें भी गुज़रीं, लेकिन बच्चे को खरोंच तक नहीं आई। यह देख लोग दंग रह गए।

पहली पत्नी ने भी कर ली थी आत्महत्या

शिवकुमारी का यह दूसरा विवाह था। पहले पति से उसके दो बच्चे हैं, और वर्तमान में जिस मंतराम से शादी की थी, वह पहले से विधुर है। उसकी पहली पत्नी ने भी आत्महत्या कर ली थी। घटना के वक्त मंतराम घर पर नहीं था। फिलहाल इस मामले में अकलतरा पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।