18 हाथी का झुंड नन्हें शावक का पूंछ खींचता नजर आया हाथी,ड्रोन कैमरे में कैद हुआ नाजारा…

Una manada de 18 elefantes fue vista tirando de la cola de un pequeño cachorro, la escena fue captada por la cámara de un dron…

रायगढ़,29जून 2025। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में एक बार फिर से हाथियों का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक बड़ा नर हाथी छोटे शावक का पूंछ पकड़कर खींच रहा है। मानो उसे समझाईश दे रहा हो कि उधर नहीं जाना है। हाथी ट्रैकर ने इस वीडियो को ड्रोन कैमरे में कैद किया है। बताया जा रहा है कि छाल रेंज में 18 हाथी का झुंड था, जो अब दो दल में हो चुका है और इसमें से 8 हाथी का झुंड पुसल्दा के जंगल में विचरण कर रहा है। ऐसे मंे शुक्रवार की शाम को हाथी ट्रैकर दल की निगरानी कर रहे थे।

तभी उन्हें ड्रोन कैमरा में एक नजारा देखने को मिला। जिसमें एक बड़ा नर हाथी छोटे शावक को पूंछ पकड़कर खींचता नजर आया है। जिसे तत्काल उन्होंने ड्रोन कैमरा में उस तस्वीर को कैद किया। हाथी टैªकरों का कहना है कि इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि हाथी अपने शावक को समझाईश दे रहा है कि आगे नहीं जाना है या उनकी मस्ती भी हो सकती है। विभागीय रिपोर्ट के अनुसार धरमजयगढ़ वन मंडल में 102 हाथी विचरण कर रहे हैं। जिसमें सबसे अधिक हाथी धरमजगयढ़ के क्रांेधा क्षेत्र में है और छाल रेंज मंे भी हाथियों की मौजूदगी है।

इसमें नर हाथियों की संख्या 22 है, तो मादा हाथी 48 और शावक 32 हैं। धरमजयगढ़ सबडिवीजन एसडीओ बाल गोविंद साहू ने बताया कि लगातार हाथियों के दल की निगरानी ड्रोन से की जा रही है। यह वीडियो सामने आया है और इसमें ऐसा लग रहा है कि बड़ा हाथी उसे आगे जाने से मना करते हुए किसी बात के लिए समझा रहा है या फिर इनकी मस्ती हो सकती है। फिलहाल प्रभावित गांव में मुनादी करा दी गई है। ताकि कोई नुकसान न हो।